जासूसी कांड पर मचे बवाल के बीच दबाव में NSO, कुछ सरकारी क्लाइंट्स को Pegasus का इस्तेमाल करने से रोका
NDTV India
Pegasus Spyware Case News:दुरुपयोग के दावों के बाद एनएसओ ने कुछ सरकारी ग्राहकों को पेगासस का उपयोग करने से रोका है. इजरायली कंपनी में एक स्रोत के हवाले से कहा गया, “कुछ ग्राहकों की जांच की जा रही है. इनमें से कुछ उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रयोग को अस्थायी रूप से रोका गया है.” खबर के मुताबिक, सूत्रों ने सरकारी एजेंसियों या उन देशों के नाम नहीं बताए हैं, जिन्हें एनएसओ ने अपने स्पाईवेयर के इस्तेमाल से फिलहाल रोका है.
पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Scandal) के केंद्र में मौजूद, इजरायली साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ ग्रुप (NSO Group) ने उसकी स्पाईवेयर (जासूसी सॉफ्टवेयर) प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहे दुनिया भर के अपने सरकारी ग्राहकों में से कई को इसका उपयोग करने से अस्थायी रूप से रोक दिया है. अमेरिकी मीडिया की खबर के मुताबिक, कंपनी फिलहाल इसके कथित दुरुपयोगों की जांच कर रही है.More Related News