जावा फोर्टी टू पर आधारित स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल परीक्षण के वक्त भारत में दिखी
NDTV India
इंजन लेआउट के साथ इंजन कवर्स और कई पुर्ज़े फोर्टी टू से मिलते हैं जिनमें मडगार्ड, फ्यूल टैंक, व्हील्स और सस्पेंशन तक शामिल हैं. जानें कबतक होगी पेश?
जावा आने वाले समय में नई स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है जो जावा फोर्टी टू पर आधारित होगी. इस मोटरसाइकिल का स्टिकर्स से ढंका टैस्ट मॉडल महाराष्ट्र में पुणे के नज़दीक हाल में नज़र आया है. इंटरनेट पर सामने आई फोटो को देखें तो यह साफ है कि स्क्रैंबलर मॉडल जावा फोर्टी टू पर आधारित है. इंजन लेआउट के साथ इंजन कवर्स और बाकी कई पुर्ज़े फोर्टी टू से मिलते हैं जिनमें मडगार्ड, फ्यूल टैंक, व्हील्स और सस्पेंशन तक शामिल हैं. यह नई 2021 जावा फोर्टी टू पर बनाई जा रही है जिसे भारत में पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है. बाइक के डुअल-पर्पज़ टायर्स, फोर्क गेटर्स, ऑफ-रोड स्टाइल की सीट और खुला हुआ पिछला हिस्सा मिलकर इसे एक स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल बना रहे हैं.More Related News