
जावा डीलरशिप की संख्या बढ़कर होगी 500, ग्राहकों को डिलेवरी देने में आएगी तेज़ी
NDTV India
कंपनी का कहना है कि कर्मचारियों की लगन से यह काम संभव हो पाया है, यहां बुकिंग कर चुके ग्राहकों को वाहन जल्द से जल्द सौंपने को कंपनी तत्पर नज़र आई है.
जावा मोटरसाइकिल के मालिकाना हक वाली कंपनी क्लासिक लेजेंड्स देशभर में कई पड़ावों में अपना कामकाज बढ़ा रही है. देशभर में कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में ढील मिलने पर जावा अपने पैर पसार रही है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि कठिन परिस्थिति के बावजूद बीते कुछ महीने जावा ने लगातार काम किया है. कंपनी का कहना है कि कर्मचारियों की लगन से ही यह काम संभव हो पाया है, यहां बुकिंग कर चुके ग्राहकों को वाहन जल्द से जल्द सौंपने को कंपनी तत्पर नज़र आई है. राज्यों के हिसाब से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है, ऐसे में जिन ग्राहकों ने जावा मोटरसाइकिल बुक की है उन्हें जल्द यह सौंपी जाएंगी.More Related News