
जालौन में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां तेज, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
ABP News
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जालौन में तेयारियां तेज कर दी गई हैं. अधिकारियों ने कहा कि गैर प्रान्तों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाए, जिससे कोरोना संक्रमण को रेका जा सके.
Jalaun Corona Third Wave Preparation: कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद प्रशासन अपनी तैयारियां पूरी करने में लगा हुआ है. इसके साथ ही कोरोना अस्पतालों में तैयारियों को लेकर सरकार ने टीम का गठन किया है जिसको लेकर झांसी के ज्वाइंट कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज की तैयारियों को परखा और जल्द कमियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं. लापरवाही नहीं दिखाना चाहती है सरकार बता दें कि, कोरोना से जंग जीतने के लिए जिले को 5 ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति मिली थी जिसमें से एक की शुरुआत हो चुकी है. दूसरा प्लांट जल्द ही शुरू हो जाएगा. इतना ही नहीं 3 ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करा दिया जाएगा, जिसका निरीक्षण आज ज्वांइट कमिश्नर झांसी मिथलेश सचान ने किया और मॉकड्रिंल के दौरान मेडिकल कॉलेज की तैयारियों का जायजा लिया. तीसरी लहर को लेकर नए मामले सामने आने लगे हैं, जिसमें अब सरकार कोई लापरवाही दिखाना नहीं चाहती है.More Related News