
जालौन: ड्यूटी लगाने के बदले अधिकारी ने होमगार्ड से ली रिश्वत, वीडियो वायरल
ABP News
जालौन में एक अधिकारी पर होमगार्ड से रिश्वत लेने का आरोप लगा है. रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया है. मामले की जांच की जा रही है.
जालौन. जहां एक तरफ सरकार होमगार्डों को उनका हक दिलाने का प्रयास कर रही है. वहीं जालौन के कस्बे में होमगार्डों के अफसर ही उनका शोषण कर रहे हैं. दरअसल, यहां ड्यूटी लगाने के नाम पर होमगार्ड से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. होमगार्ड से रिश्वत लेते अधिकारियों का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. बता दें कि पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के जालौन नगर का है. आरोप है कि होमगार्ड के कमांडेंट अधिकारी रविंद्र कुमार ने होमगार्ड से ड्यूटी व एरियर लगाने के नाम पर रिश्वत ली है. रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो के वायरल होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और मामले को दबाने में जुट गए.More Related News