जालंधर में सामने आया ग्रीन फंगस का पंजाब में पहला केस
The Quint
Latest News: पंजाब के जालंधर में ग्रीन फंगस का पहला मामला सामने आया, कोरोना से रिकवर हो चुका था मरीज, यहां पढ़िए तमाम लेटेस्ट खबरें Read The Latest News Here- Punjab Reported It's First Patient With Green Fungus
पंजाब:ग्रीन फंगस का पहला केसपंजाब के जालंधर में ग्रीन फंगस का पहला केस दर्ज किया गया है. डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ परमबीर सिंह के मुताबिक, मरीज कोरोना से ठीक हो चुका था. उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है, हालांकि उसकी हालत स्थिर नहीं कही जा सकती. इसके पहले भी ऐसा ही एक केस आया था, लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी.7:10 AM , 20 Junराष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जगत की तमाम बड़ी खबरों को यहां पढ़िए. चाहे खेल जगत से जुड़ी खबरें हों या राजनीति से जुड़ी घटनाएं, बिजनेस न्यूज की अपडेट्स हों या बॉलीवुड से जुड़ी सुर्खियां, यहां आपको एक ही जगह पर मिलेगा पूरा का पूरा अपडेट.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 20 Jun 2021, 7:10 AM IST...More Related News