जाम से बचने का हैरान कर देने वाला जुगाड़! ड्राइवर ने ब्रिज पर चढ़ा दिया ऑटो, देखिए वीडियो
AajTak
दिल्ली से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. जाम के चलते एक ऑटो ड्राइवर ने फुटओवर ब्रिज पर ऑटो चढ़ा दिया. इस दौरान उसके एक साथी ने मदद भी की. ये देखकर लोग दंग रह गए. किसी ने ड्राइवर की इस हरकत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
दिल्ली से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. हमदर्द नगर रेड लाइट संगम विहार ट्रैफिक सर्किल पर जाम के चलते ऑटो ड्राइवर ने फुटओवर ब्रिज पर ऑटो चढ़ा दिया. ये देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए. इसी दौरान किसी ने ऑटो ड्राइवर की इस हरकत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो जैसे ही पुलिस महकमे के संज्ञान में आया, हड़कंप मच गया. आनन-फानन पुलिस एक्शन में आई और ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटाकर ऑटो को जब्त कर लिया. साथ ही ड्राइवर को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान 25 साल के मुन्ना के रूप में हुई है. वो संगम विहार का रहने वाला है.
ऑटो जब्त कर लिया गया है- डीसीपी साउथ
इसके साथ ही ब्रिज पर ऑटो में पीछे से धक्का देने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम अमित है और वो भी संगम विहार का निवासी है. इस मामले में डीसीपी साउथ का कहना है कि ऑटो (एचआर 55 एजी 2941) को डीपी एक्ट की धारा-66 के तहत जब्त कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया गया है.
देखिए वीडियो...
बीते दिनों एक मंत्री के ड्राइवर ने रैंप पर चढ़ा दी थी कार
अमेरिका में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और अन्य पर सरकारी ऊर्जा का ठेका हासिल करने के लिए 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वतखोरी की योजना बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर और छह अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है.