
जामिया शूटर जमानत के बाद दे रहा भड़काऊ भाषण, पुलिस को किस बात का है इंतजार?
The Quint
Jamia Shooter।जामिया शूटर जमानत के बाद खुद को बता रहा गोडसे, लव जिहाद और गोरक्षा जैसे मुद्दों की आड़ में लोगों को भड़का रहा।Jamia Shooter is telling himself Godse after bail, provoking people under the guise of love jihad and cow protection।
सोशल मीडिया पर वह खुद को 'गोडसे' बताता है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र पर गोली चलाते इस 17 वर्षीय लड़के की तस्वीर महज एक चेतावनी थी. ये वही है जिसने 30 जनवरी 2020 को जामिया के छात्र पर गोली चलाते हुए चिल्लाकर कहा था ''ये लो आजादी''.वह तस्वीर, जिसमें देखा जा सकता है कि लड़का गोली चला रहा है और पीछे पुलिस खड़ी देख रही है. जामिया के छात्र पर गोली चलाने वाले को न रोकने पर पुलिस की भी काफी आलोचना हुई थी. बाद में लड़के को जेल भेजा गया, लेकिन कुछ महीनों बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. 'जामिया शूटर' (चूंकि ये स्पष्ट नहीं है कि लड़का अब बालिग है या नहीं इसलिए क्विंट उसकी पहचान जाहिर नहीं कर रहा है), अब अपनी उसी फोटो को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करता है. एडिटेड वीडियोज शेयर करता है जिनमें वो बैकग्राउंड म्यूजिक के बीच गोलियों की बौछार करता दिखता है. ADVERTISEMENTहाल में उसे हरियाणा के पटौदी में हई महापंचायत के दौरान 'हिंदुत्व के मुद्दों' पर सांप्रदायिक भाषण देते हुए भी देखा गया. इस दौरान बीजेपी हरियाणा के प्रवक्ता और करणी सेना के नेता सूरज पाल समेत सेंकड़ों की भीड़ उसे सुन रही थी. ADVERTISEMENTजब उसके भाषण देने की बारी आई, तो माइक हाथ में लेते ही एक समुदाय विशेष के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देते हुए नारा लगाया ''जब मुल्ले काटे जाएंते राम राम चिल्लाएंगे''. जवाब में वहां मौजूद भीड़ भी उसे समर्थन दे रही थी. एक अन्य वीडियो में वह पुलिस से कहता दिख रहा है कि हमें 5 मिनट के लिए कुछ भी करने के लिए खुला छोड़ दो. ADVERTISEMENTये वीडियो उसने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. लेकिन, हरियाणा पुलिस हेट स्पीच के खिलाफ कोई भी एक्शन लेने में नाकाम रही. हेट स्पीच की शिकायत के बाद भी हरियाणा पुलिस ने कहा- कोई शिकायत नहीं आईवीडियो वायरल होने के बाद एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने जामिया में गोली चलाने वाले लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. क्विंट ने जब पटौदी पुलिस से संपर्क किया. तो अधिकारी ने कहा कि अब तक कोई शिकायत आई ही नहीं है. इसके बाद अपना नाम बताए बिना अधिकारी ने फोन काट दिया. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में मानेसर के डीसीपी वरुण सिंगला ने कहा - ''सूरत पाल अमू समेत 3-4 गांवों के मुखियाओं ने महापंचायत का आयोजन किया था. महापंच...More Related News