जामनगर में स्थापित होगा ग्लोबल सेंटर फॉर टेड्रिशनल मेडिसिन, WHO की क्षेत्रीय महानिदेशक ने कही ये बड़ी बात
ABP News
गुजरात के जामनगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन ग्लोबल सेंटल फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की स्थापना करने जा रहा है, डब्ल्यूएचओ के इस कदम को साउथ एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल ने गेम चेंजर कहा है.
भारत के जामनगर गुजरात में पारंपरिक चिकित्सा के लिए डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर स्थापित करने के लिए तैयार होने के साथ डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने इसे "गेम-चेंजर" कहा है. उन्होंने कहा कि पारंपरिक दवाएं सहस्राब्दियों से हैं और उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ के 194 सदस्य देशों में से 170 में लगभग 80 प्रतिशत लोग उनका उपयोग करते हैं.
गुजरात के जामनगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ग्लोबल सेंटल फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की स्थापना करने जा रहा है. डब्ल्यूएचओ के इस कदम को साउथ एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल ने गेम चेंजर कहा है. उन्होंने कहा कि इसकी पारंपरिक दवाएं सदियों से हैं. उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ के 194 देशों में से लगभग 80 प्रतिशत लोग इनका उपयोग करते हैं.