जामताड़ा में बैठे हैं चीन के एजेंट, लोगों के साथ ऐसे हो रही साइबर ठगी
AajTak
झारखंड के जामताड़ा को साइबर ठगी का हब माना जाता है. अभिनेता से लेकर नेता और कई बड़ी नामी गिरामी हस्तियों को यहां के ठगों ने लूटा है. लगभग हर राज्य की पुलिस झारखंड के जामताड़ा पहुंच चुकी है, लेकिन इस बार और भी ज्यादा चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां चीन के साइबर अपराधी के बतौर भारतीय एजेंट के रूप में काम करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
जामताड़ा के एक ऐसे साइबर ठग को इस बार गिरफ्तार किया गया है, जो चीन के अपने आकाओं के लिए काम कर रहा था. जी हां, जामताड़ा में बैठकर कर चीनी साइबर ठगों के इशारे पर काम करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम फरहदुर रहमान है. झारखंड पुलिस ने असम से उसकी गिरफ्तारी की है. उसके बाद पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं.
चीनी साइबर ठग के भारतीय एजेंट फरहादुर रहमान की गिरफ्तारी के बाद झारखंड सीआईडी को कई अहम जानकारी मिली है. फरहादुर रहमान उर्फ तंजीम को शनिवार को झारखंड सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच ने असम से गिरफ्तार किया है. रहमान पिछले पांच वर्षों से चीनी साइबर अपराधियों के संपर्क में था. रहमान ने सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच के समक्ष कई खुलासे किए हैं.
गिरफ्तार रहमान ने साइबर क्राइम ब्रांच के समक्ष खुलासा किया है कि चीन और हांगकांग में बैठे साइबर अपराधी इंडियन नेटवर्क बना रहे हैं. इंडियन नेटवर्क की मदद से भारत के लोगों के खातों से जुड़ी डिटेल चीनी साइबर अपराधियों तक पहुंच रही है. गिरफ्तार रहमान भारत में रहने वाले लोगों के बैंक खातों का डिटेल, आधार कार्ड का डिटेल व कई अन्य प्रकार की जानकारियां भी चीनी साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराता था.
रहमान की मदद से चीनी साइबर अपराधियों ने अमेरिका में रहने वाली रांची की एक एनआरआई महिला से भी व्यापार करने के नाम पर 29 लाख रुपये की ठगी की है. इसी मामले में सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच ने रहमान को गिरफ्तार किया है. रहमान की गिरफ्तारी से पहले इसी मामले में हरियाणा से रविशंकर द्विवेदी और वीरेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया था.
सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चीनी साइबर अपराधी वीडियो कॉल के जरिए रहमान को ट्रेनिंग देते थे. वीडियो कॉल के जरिए उसे निर्देश भी मिलते थे. इसके बाद वह ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था. रहमान भारतीयों के बैंक खातों के साथ अन्य गोपनीय सूचनाएं फिलहाल चीन, हांगकांग, इंडोनेशिया में बैठे चीनी साइबर अपराधियों को मुहैया कराता था. ठगी की रकम पर उसे अच्छा कमीशन मिलता था.
सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच ने असम से रहमान को गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया है. रहमान से अभी कई मामलों में पूछताछ होनी है. जल्द ही उसे रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि चीनी साइबर अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.