![जाफर ने बतायी वजह कि क्यों राहुल द्रविड़ न बनें भारतीय टीम के कोच, VIDEO](https://c.ndtvimg.com/2021-01/qlq3ulqg_wasim-jaffer-twitter_625x300_13_January_21.jpg)
जाफर ने बतायी वजह कि क्यों राहुल द्रविड़ न बनें भारतीय टीम के कोच, VIDEO
NDTV India
जाफर बोले कि अब वह श्रीलंका दौरे में भारतीय टीम के साथ कोच की भूमिका में हैं. ऐसे में मैं आश्वस्त हूं कि इस दौरे में युवाओं को बहुत ही ज्यादा फायदा होगा. और मैं निजी रूप से महसूस करता हूं कि द्रविड़ को खुद को भारतीय टीम का कोच बनने की दिशा में नहीं जाना चाहिए
भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का मानना है कि दिग्गज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम का पूर्णकालिक कोच नहीं बनना चाहिए. राहुल द्रविड़ फिलहाल श्रीलंका दौरे में टीम धवन (Shikhar Dhawan) के साथ बतौर कोच के रूप में जुड़े हैं. एक बड़ा वर्ग यह भी मानता है कि द्रविड़ को बतौर कोच श्रीलंका भेजकर बीसीसीआई ने द्रविड़ के लिए आगे का टीम इंडिया का कोच बनने का रास्ता साफ कर दिया है.More Related News