जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को कोर्ट ने किया रिहा, 32 साल पुराने मामले में काट रहे थे सजा
ABP News
32 साल पुराने अपहरण मामले में सजा काट रहे पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट ने रिहा कर दिया है. सोमवार को मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है.
पटना: जाप (JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu yadav) जेल से बाहर आ सकेंगे. 32 साल पुराने अपहरण मामले में सजा काट रहे पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट ने रिहा कर दिया है. सोमवार को मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. जाप सुप्रीमो की रिहाई के खबर की पुष्टि खुद पार्टी सूत्रों ने की है. सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व सांसद को दरभंगा स्थित डीएमसीएच से एंबुलेंस से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया, जहां नेता के स्वास्थ्य को देखते हुए कोर्ट ने उन्हें रिहा करने का फैसला सुनाया. बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान ही कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया
More Related News