
जापान में रिकॉर्ड 86 हजार से ज्यादा की आबादी 100 वर्ष की आयु के पार, इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा
ABP News
जापान में 100 वर्ष की आयु वाले लोगों की आबादी रिकॉर्ड 86 हजार के पार चली गई है. मंगलवार को देश के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय ने शतायु लोगों की आबादी के तादाद की जानकारी दी है.
जापान में 100 वर्ष की आयु वाले लोगों की आबादी रिकॉर्ड 86 हजार के पार चली गई है. मंगलवार को देश के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय ने शतायु लोगों की आबादी के तादाद की जानकारी दी है. सरकार के इस सर्वे में पता चला है कि जापान में 86,510 लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 वर्ष या उससे भी ज्यादा है. यह पिछले साल के मुकाबले 6,060 लोग अधिक हैं. एनएचके वर्ल्ड के अनुसार जापान में लगातार 51वें साल शतायु लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. 100 साल या उससे ज्यादा के आयु वर्ग के लोगों की संख्या इस देश में लगातार बढ़ रही है.
महिलाओं की संख्या है ज्यादा
More Related News