
जापान में नस्लवाद की समस्या कितनी गंभीर?
BBC
ओलंपिक के देश जापान में कितनी गंभीर है नस्लभेद की समस्या.
जापान में भी क्या नस्लवाद की घटनाएं होती हैं. क्या गोरे और मिश्रित नस्ल के लोगों के साथ भेदभाव होता है. इस बार ओलंपिक के दौरान मिसाल कायम करने की कोशिश तो हुई पर वो क्या काफ़ी है क्योंकि जापान के ही कई लोगों ने ऐसा सवाल उठाया. उनसे बात की बीबीसी संवाददाता रूपर्ट विंगफ़ील्ड ने. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News