जापान में जो 'ज़ेन', वही भारत में 'ध्यान': PM मोदी ने किया जेन गार्डन और कैजान अकादमी का उद्घाटन
NDTV India
पीएम ने बताया कि हमने पीएमओ में जापान प्लस की खास व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान वैश्विक स्थिरता और समृद्धि के लिए भारत-जापान मित्रता और भी महत्वपूर्ण हो गई है. प्रधानमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक के लिए जापान और जापान के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार (27 जून) को अहमदाबाद प्रबंधन संघ (एएमए) में जापानी जेन गार्डन और कैजान अकादमी का डिजिटल रूप से उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जापान में जो 'ज़ेन' है, भारत में वही 'ध्यान' है. पीएम ने कहा कि बाहरी प्रगति और विकास के साथ-साथ आंतरिक शांति ही दोनों संस्कृतियों की पहचान है.More Related News