![जापान में जब भारतीय को नग्न होकर नहाने के लिए कहा गया - टोक्यो डायरी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/124CE/production/_119885947_gettyimages-141048250.jpg)
जापान में जब भारतीय को नग्न होकर नहाने के लिए कहा गया - टोक्यो डायरी
BBC
जापान में हज़ारों भारतीय लोग रहते हैं और ये संख्या बढ़ रही है. वहां रह रहे भारतीयों के कुछ ख़ास अनुभवों के बारे में बता रहे हैं टोक्यो गए बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा.
मैंने सुन रखा था कि जापानियों को नहाने में बड़ा मज़ा आता है. गर्म पानी से नहाने की उनकी परंपरा जगज़ाहिर है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि इसका ट्रस्ट यानी भरोसे से भी कोई संबंध है. चार दशक पहले भारत से जापान जाकर बसे प्रवीण गांधी ने बताया, ''जब मैं यहां आया था, तब एक छोटे कमरे में कुछ लड़कों के साथ रहता था. हम सार्वजनिक स्नानागृह में नहाने के लिए जाते थे क्योंकि हमारे कमरे में नहाने की व्यवस्था नहीं थी. हमारे जैसे कई लोग सार्वजनिक स्नानागृह में नहाने के लिए आते थे.'' प्रवीण बताते हैं, ''मुझे तब झटका लगा जब ये कहा गया कि मुझे पूरी तरह नग्न होकर नहाना है, लेकिन ये मेरे लिए इतना भी आसान नहीं था. भारत में तब बात और थी जब हम बच्चे थे और ट्यूबवेल या तालाबों में इस तरह नहा लेते थे.'' प्रवीण गांधी साल 1974 में अंबाला से टोक्यो पहुंचे थे और उन्होंने एक ट्रेवल कंपनी बनाई.More Related News