
जापान में कोरोना के इमरजेंसी प्लान की समयसीमा को नहीं बढ़ाया जाएगा आगे, PM कर सकते हैं बड़ा एलान
ABP News
बैठक में कोरोना के इमरजेंसी प्लान की समयसीमा को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है. जापान में कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार धीमी हो रही है और उसके तहत कवायद की जा रही है.
जापान में कोरोना से पैदा हुए इमरजेंसी के हालात को सामान्य बनाने की कवायद की जा रही है. वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए इमरजेंसी प्लान की समयसीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. सरकार का कहना है कि उसने कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए फैसला लिया है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद की जा रही है, ऐसे में किसी तरह के प्रतिबंध का खराब असर पड़ सकता है.
जापान में नहीं बढ़ेगी कोरोना के इमरजेंसी प्लान की समयसीमा
More Related News