![जापान: दुनिया की सबसे बुजुर्ग जुड़वां बहनों से मिलना चाहेंगे आप](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/16D35/production/_120639439_31b7b3bb-432c-48bb-a125-a539e855ed9b.jpg)
जापान: दुनिया की सबसे बुजुर्ग जुड़वां बहनों से मिलना चाहेंगे आप
BBC
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज़ कराने वाली महिलाओं ने जापान की दो महिलाओं के रिकॉर्ड को तोड़ा.
जापान की दो बहनें गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक दुनिया की सबसे बुजुर्ग जुडवां बहनें हैं. इनकी उम्र 107 साल और 300 दिन से ज़्यादा है.
ये दोनों आइडेंटिकल ट्विंस हैं यानी एक जैसी दिखती हैं.
उमेनो सुमियामा और कॉमे कोदामा ने जापान की ही एक सी दिखने वाली जुड़वां बहनों किन नरिता और जिन कैनी का करीब 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.
उमेनो और कॉमे का जन्म 5 नवंबर 1913 को हुआ था. ये बताया गया है कि ये दोनों बहनें समाज में घुलने-मिलने वाली रही हैं.
More Related News