जापान: कोरोना के बीच ओलंपिक की कैसी है तैयारी?
BBC
कोरोना महामारी के बीच टोक्यो ओलंपिक शुरू होने में एक महीना बाकी. जापान के कई लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर सवाल.
एक महीने बाद टोक्यो ओलंपिक खेल शुरू हो जाएंगे. भारतीय एथलीट दल भी इसके लिए ज़ोर शोर से तैयारियां कर रहा है. ब्राज़ील के रियो में हुए पिछले ओलंपिक खेलों में भारत ने सिर्फ़ एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था. भारत को उम्मीद है कि इस बार प्रदर्शन बेहतर रहेगा. हालांकि सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि ओलंपिक के आयोजनकर्ता इसमें हिस्सा लेने वाले एथलीटों को कोरोना से कैसे सुरक्षित करते हैं. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News