![जापान के शांत समाज को झकझोर देने वालीं 23 साल की नाओमी ओसाका](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/12864/production/_119467857_gettyimages-1198564450.jpg)
जापान के शांत समाज को झकझोर देने वालीं 23 साल की नाओमी ओसाका
BBC
नाओमी ओसाका की माँ जापान की हैं और पिता हेटी के. ओसाका ने अमेरिका की नागरिकता तक छोड़ दी और जापान के लिए खेलने का फ़ैसला किया. जो बहस जापान में नहीं होती थी वो अब ओसाका के कारण हो रही है.
नाओमी ओसाका एक कहानी उन्हीं की जुबानी. वो फ़्लोरिडा से हैं, जहाँ दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ युवा टेनिस खिलाड़ी जुटते हैं और प्रतिस्पर्धा करते हैं. ओसाका तब लगभग दस वर्ष की रही होंगी, जब उन्होंने काफ़ी प्रतिष्ठित समझे जाने वाले 'ऑरेंज बाउल टूर्नामेंट' के एक मैच की तैयारी के दौरान अपनी एक जापानी प्रतिद्वंद्वी को उनके बारे में बात करते सुना. वो लड़की अपनी किसी दोस्त से बात कर रही थी और शायद उन्हें ये नहीं पता था कि ओसाका को जापानी भाषा आती है. उसकी दोस्त ने पूछा कि 'आज तुम्हारे सामने (प्रतिद्वंद्वी) कौन है?' तो उसने जवाब दिया, 'ओसाका', जिस पर पलटकर उसकी दोस्त ने कहा, "अरे, वो काली लड़की. उसे जापानी कहना चाहिए?" इस पर ओसाका की प्रतिद्वंद्वी, उस लड़की ने जवाब दिया, "मुझे नहीं लगता."More Related News