जापानी संगीत एनका गाने वाले में भारतीय सिख गायक की कहानी
BBC
कैसे जापानी भाषा में गाकर एक भारतीय ने जीता दिल
इस बार ओलंपिक खेलों का आयोजन जापान में हो रहा है. जापान में कई भारतीय भी रहते हैं. वहां म्यूज़िक का एक जॉनर है 'एनका'. जापानी तो इन्हें गाते ही हैं, लेकिन क़रीब आधी सदी पहले लोग तब हैरान रह गए, जब उन्होंने एक सिख को एनका गाते हुए सुना. आइए, आपको मिलवाते हैं सरबजीत चड्ढा से, जो शायद दुनिया के पहले गैर-जापानी सिख एनका सिंगर हैं. बीबीसी संवाददाता अरविंद छाबड़ा की रिपोर्ट. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News