
जान बचाने के लिए देश खेल रहा 'कौन बनेगा वैक्सीनपति',ये नौबत क्यों?
The Quint
Vaccination Policy failure: Covid वैक्सीन की मारामारी, नीति बनाने में कहां-कहां चूकी सरकार?, What steps could India have taken to prevent its COVID vaccine policy from combusting?
भारत के लोग आजकल हर सुबह, दोपहर, शाम और रात अपना स्मार्टफोन/गैजेट उठाकर एक नया पसंदीदा खेल खेलने लगे हैं जिसका नाम है- फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट, मतलब सबसे तेज उंगलियां किसकी चलती हैं इसकी प्रतियोगिता. खेल में पहले से ही तय है कि ज्यादातर लोगों के हाथ हार ही लगेगी. लेकिन जो इस खेल को जीत जाते हैं वो अपने हुनर के कसीदे दुनियावालों को सोशल मीडिया के जरिए बताते रहते हैं. कई सारे टेक्निकल गुरुओं ने इस खेल में फतह हासिल करने के लिए अपने एप खोल लिए हैं. टेलीग्राम से लेकर व्हाट्एस पर आपकी जीत सुनिश्चित कराने के लिए नोटिफिकेशन भेजे जाने की व्यवस्था की गई है.अगर आप सोच रहे हैं कि ये सब तैयारी कौन बनेगा करोड़पति वाले खेल फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए हो रही है तो पहले ही साफ कर दें कि ऐसा नहीं है. ये पूरी कवायद हो रही है खुद के लिए वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए. कोरोना महामारी की दूसरी लहर जब हाहाकार मचा रही है. तब इस वायरस से लड़ाई के रामबाण यानी वैक्सीन पाने के लिए जबरदस्त जद्दोजहद करनी पड़ रही है.अगर आपके पास स्मार्ट फोन या स्मार्ट डिवाइस नहीं है तो अभी आपको और ज्यादा लंबा इंतजार करना होगा. उम्मीद है कि आपकी बारी भी आ ही जाएगी.कोर्ट में सरकार की खिंचाई9 मई को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की खिंचाई की और वैक्सीन पॉलिसी पर फिर से विचार करने के लिए कहा. 9 मई को ही भारत ने एक महीने पहले के मुकाबले सिर्फ आधे लोगों को ही वैक्सीन दी. 5 अप्रैल को भारत ने एक दिन में 43 लाख लोगों को वैक्सीन दी थी. वहीं 9 मई को करीब 20 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया गया. 9 मई को ही दिल्ली सरकार ने कहा कि उनके पास अब सिर्फ 3-4 दिन के लिए ही वैक्सीन स्टॉक बचा है.अमीर देशों ने अपनी आबादी से 2-3 गुना वैक्सीन स्टॉक की थीजनवरी 2021 में जब दुनिया के कुछ अमीर देशों ने अपनी आबादी से दो-तीन गुना वैक्सीन के डोज बुक कर लिए. भारत ने अपनी 140 करोड़ की आबादी के लिए सिर्फ और सिर्फ 1.5 करोड़ वैक्सीन डोज का ऑर्डर दिया. 1 मई से जब हमने अपनी 18-44 साल वाली 59 करोड़ आबादी के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया, तब हमने करीब 21 करोड़ डोज का ऑर्डर सीरम इंस्टीट्यूट को दिया, 7 करोड़ डोज का ऑर्डर भारत बायोटेक को दिया. इन ऑर्डर्स से ज्यादा से ज्यादा 14 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा सकेगी. वो भी तब जब ...More Related News