
जानें सर्दियों में क्यों हो जाती है मछली जैसी ड्राई स्किन? Fish Skin Disease से छुटकारा पाने के उपाय
Zee News
fish skin disease treatment:सर्दियों के मौसम में स्किन ड्राई हो जाती है. कई बार स्किन मछली के शरीर के डिजाइन की तरह नजर आती है. इसे फिश स्केल स्किन डिजीज कहते हैं. आइए जानते हैं इस स्किन समस्या से छुटकारा पाने के उपाय.
नई दिल्ली: Fish skin disease: सर्दियों के मौसम में अक्सर त्वचा ड्राई हो जाती है. ठंड के मौसम में त्वचा की देखभाल न की जाए तो स्किन मछली के शरीर के डिजाइन की तरह दिखने लगती है. जो कि आपकी खूबसूरती को कम कर सकता है. सर्दियों में मछली जैसी स्किन को फिश स्केल स्किन डिजीज भी कहा जाता है. अगर आपकी स्किन भी मछली की स्किन की तरह फटी हुई नजर आती है तो आपको त्वचा को खास देखभाल की जरूरत है. आइए जानते हैं फिश स्केल स्किन डिजीज क्या है और उसके उपाय के बारे में.
फिश स्किन स्केल के लक्षण फिश स्किन स्केल की समस्या ड्राई स्किन अधिक देखने को मिलती है. सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा की वजह से स्किन की नेचुरल नमी कम हो जाती है, ऐसे में स्किन ड्राईनेस बढ़ जाती है. इसके बाद स्किन की पपड़ी उतरने लगती हैं.