
जानें, क्यों होती है हॉट फ्लैश की समस्या और क्या है इसका इलाज
ABP News
अचानक चेहरे पर झनझनाहट महसूस होना, मन घबराना और दिल की धड़कने बढ़ना, जब ये समस्याएं एक साथ होने लगें तो हॉट फ्लैश के लक्षण होते हैं. यह समस्या महिलाओं और पुरुषों दोनों में होती है.
शरीर में कुछ खास हॉर्मोन्स का असंतुलन हो जाने के कारण हॉट फ्लैश की समस्या होती है. यह समस्या महिलाओं और पुरुषों दोनों में होती है और दोनों में ही 50 साल की उम्र के बाद यह समस्या अधिक देखने को मिलती है. हॉट फ्लैश एक ऐसी समस्या होती है, जिसमें शरीर अचानक से गर्म महसूस होता है, घबराहट होने लगती है और धड़कनें बढ़ जाती हैं. हॉट फ्लैश की समस्या हॉर्मोन्स के असंतुलन, पित्त दोष के बढ़ने और वायु दोष के असंतुलित होने के कारण होती है.
महिलाओं और पुरुषों में हॉट फ्लैश
More Related News