![जानें कौन सी उम्र में मां बनना होता है सबसे ज़्यादा रिस्की, हो सकते हैं ये नुकसान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/16/825318-motherhood.jpg)
जानें कौन सी उम्र में मां बनना होता है सबसे ज़्यादा रिस्की, हो सकते हैं ये नुकसान
Zee News
औरतों के बीच अकसर यह मुद्दा उठता है कि आखिर गर्भधारण करने के लिए सही उम्र कौन सी होती है. 20 की उम्र के आस पास की महिलाओं में गजब की ऊर्जा होती है साथ ही उनका शरीर भी काफी मज़बूत होता है.
नई दिल्ली: पहले के जमाने में लड़कियां अपने करियर, अपने सपनों और लक्ष्यों को लेकर इतना नहीं सोचा करती थी. परिवारों में लड़कियों की शादी जल्दी कर दी जाती थी. जब लड़कियों की शादी जल्दी हो जाती थी तो मां भी जल्दी ही बन जाती थी. लेकिन आज के समय में हर लड़की पैरों पर खड़ा होना चाहती है, अपना करियर बनाना चाहती है. करियर के साथ अपने गृहस्थ जीवन में भी संतुलन की कोशिश में रहती है. इन्हीं कोशिशों में फैमिली प्लानिंग कहीं न कहीं आगे बढ़ती जाती है. आज कई महिलाओं को इस बात की दुविधा होती है कि बच्चे की प्लानिंग (Family Planning) करने की सही उम्र क्या है. वैसे सही उम्र में गर्भधारण से मां और बच्चे दोनों स्वस्थ होते हैं.More Related News