जानें कौन थे मौलवी अहमदउल्लाह शाह फैजाबादी, जिनके नाम पर होगा अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का नाम
ABP News
मौलवी अहमदउल्लाह शाह फैजाबादी ने 1857 में आजादी के पहले आंदोलन के दौरान कई राजघरानों की मदद भी की. इनमें कानपुर के नाना साहिब और बिहार के आरा के कुंअर सिंह का नाम शामिल है. आजादी के आंदोलन में उनके असीम सहयोग और साहस के लिए उन्हें 'लाइट हाउस आफ इंडिपेंडेंस' की उपाधि से भी नवाजा गया.
नई दिल्ली: अयोध्या के धन्नीपुर गांव में बनने वाली मस्जिद और अस्पताल का नाम स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी मौलवी अहमदउल्लाह शाह फैजाबादी के नाम पर रखने का फैसला किया गया है. 164 साल पहले उनका निधन हो गया था. मस्जिद निर्माण के लिए बने इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने शनिवार को इसका एलान किया था. रामजन्मभूमि को लेकर लंबे समय से चल विवाद का निपटारा करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन देने का फैसला सुनाया था. इतिहासकारों के मुताबिक स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी मौलवी अहमदुल्ला शाह फैजाबादी हिंदू मुस्लिम एकता के बड़े पैरोकार थे. उन्हें फैजाबाद की गंगा जमुनी तहजीब का पैरोकार माना जाता था. उन्होंने अवध को ब्रिटिश सरकार के आजाद करवाने के लिए आंदोलन चलाया था.More Related News