)
जानें किस विटामिन की कमी से नसों में होती है झुनझुनी, डॉक्टर ने बताया नस सूखने का कारण
Zee News
low vitamin b12 signs: थकान, कमजोरी और झुनझुनाहट जैसी समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये लक्षण गंभीर बीमारी के होते हैं. एक्सर्ट से जानते हैं नसों के सूखने और झुनझुनाहट किस विटामिन की कमी से होती है.
नई दिल्ली: आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल में गलत खान-पान की वजह से अधिकतर लगो थकान, कमजोरी झुनझुनाहट की समस्या से परेशान रहते हैं. अधिकतर लोग थकान और कमजोरी की समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं. जो कि आने वाले समय में गंभीर हो सकते हैं. शारदा हॉस्पिटल के जनरल मेडिसिन प्रोफेसर डॉ अनुराग प्रसाद से जानते हैं किस विटामिन की कमी से थकान, कमजोरी झुनझुनाहट की समस्या होती है.
More Related News