जानें- कहां जादू और कठपुतली नाच के जरिए लोगों को कच्ची शराब के बारे किया जा रहा है जागरूक
ABP News
रायबरेली के आबकारी विभाग में तैनात आबकारी इंस्पेक्टर अजय कुमार की नई पहल चर्चा का विषय बनी हुई है. जादू और कठपुतली नाच के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
Raebareli Excise Department: उत्तर प्रदेश में कच्ची शराब से हो रही मौतों को देखते हुए रायबरेली आबकारी विभाग की एक नई पहल चर्चा का विषय बनी हुई है. आबकारी निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में कठपुतली नाच और जादू के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें, कच्ची शराब बनाने वालों और पीने वालों दोनों को उसके दोष बताकर जागरूक किया गया. सदर तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों और चौराहों पर कार्यक्रम संपन्न हुआ. लोगों को किया जा रहा है जागरूकरायबरेली के आबकारी विभाग में तैनात आबकारी इंस्पेक्टर अजय कुमार की नई पहल चर्चा का विषय बनी हुई है. कच्ची शराब से हो रही मौतों को लेकर आबकारी विभाग लगातार छापेमारी तो कर ही रहा है साथ ही कठपुतली नाच और जादू के माध्यम से कच्ची शराब बनाने वालों, इसका सेवन करने वाले लोगों को जागरूक भी किया गया. लोगों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया.More Related News