
जानें कनाडा ने क्यों एक बार फिर भारत से सीधी उड़ान पर प्रतिबंध बढ़ाया
NDTV India
कनाडा के परिवहन मंत्री उमर अलगबरा ने ट्वीट किया कि कनाडा के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और उनकी सुरक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित आंकड़ों की समीक्षा करने के बाद हमने कनाडा और भारत के बीच सीधी उड़ानों पर प्रतिबंध को 21 सितंबर, 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है.
कनाडा ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न जोखिमों के कारण भारत से सीधी यात्री उड़ानों के आगमन पर प्रतिबंध 21 सितंबर तक बढ़ा दिया है. संघीय परिवहन मंत्रालय ने यह जानकारी दी. कनाडा ने अप्रैल में भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के मद्देनजर वहां से आने-जाने वाली सभी सीधी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया था. इसके बाद से उड़ानें बहाल करने की तारीख कई बार टाली जा चुकी है.More Related News