![जानिए ये कौनसी दो चीजें हैं जिन्हें सुंदर पिचाई ने बताया आने वाले वक्त की क्रांति](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/04/29125452/1-Google-CEO-Sundar-Pichai-received-nearly-US-200-million-salary-last-year.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जानिए ये कौनसी दो चीजें हैं जिन्हें सुंदर पिचाई ने बताया आने वाले वक्त की क्रांति
ABP News
गूगल के सीईओ ने सुंदर पिचाई ने दो चीजों के बारे में बताया जो आने वाले समय में क्रांति लेकर आ सकती हैं. बीबीसी के एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका उल्लेख किया है. आइए जानते हैं ये दोनों चीजें कौनसी हैं.
देश और दुनिया में टेक्नोलॉजी हर दिन नए आयाम छू रही है. इस बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ दुनियाभर के कई देशों में इंटरनेट की स्वतंत्रता पर अटैक हो रहे हैं. ये कहना है गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का. पिचाई ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कई देश सूचना के प्रवाह में बाधा बन रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि आने वाले समय में कौन सी दो चीजें क्रांति बनकर उभरेंगी. आइए जानते हैं ये दोनों क्या हैं. 'आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से आएगी क्रांति'गूगल सीईओ सुंदर पिचाई के मुताबिक आने वाले 25 सालों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और क्वॉन्टम कंप्यूटिंग क्रांति लेकर आएंगे. अब ये दोनों होते क्या हैं जरा इसके बारे में भी जान लेते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर पिचाई ने बताया कि, "मैं इसे इंसान की बनाई जाने वाली सबसे बेहतरीन तकनीक के रूप में देखता हूं. आप आग, बिजली या इंटरनेट के बारे में अभी जैसा सोचते हैं, ये वैसा ही होने वाला है. मुझे लगता है शायद उनसे भी बेहतर होगा." आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम इंसानों की तरह काम काम करने के लिए तैयार किया जाता है, खासकर किसी विशेष प्रकार की समस्याओं को सुलझाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.More Related News