![जानिए- भारत में वैक्सीनेशन की रफ्तार कैसी है, दुनिया के मुकाबले भारत कहां खड़ा है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/9834958958d7b959292585b5cb628e40_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जानिए- भारत में वैक्सीनेशन की रफ्तार कैसी है, दुनिया के मुकाबले भारत कहां खड़ा है?
ABP News
देश में अभी तक कोविड रोधी टीके की 20.26 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. इनमें से पहली डोज केवल 17.33 करोड़ लोगों को ही दी गई है, जो कुल जनसंख्या का करीब 11 फीसदी है.
नई दिल्ली: अमेरिका बाद भारत ऐसा दूसरा देश है जिसने टीकाकरण में बीस करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन यह तस्वीर का सिर्फ एक पहलू है, अगर जनसंख्या के हिसाब से बात करें तो आंकड़े बताते हैं कि हम कई देशों से पीछे हैं. जनसंख्या के हिसाब से सबसे ज्यादा टीकाकरण इजरायल में हुआ है. यहां अब तक 62.9 फीसदी जनता को टीका लग चुका है. 49 फीसदी टीकाकरण के साथ अमेरिका चौथे नंबर पर है. वहीं भारत में अभी तक सिर्फ 11 फीसदी टीकाकरण ही हुआ है. 25 मई तक टीकाकरणMore Related News