जानिए ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और संकेत, पौष्टिक आहार से ऐसे करें खतरनाक स्थिति की रोकथाम
ABP News
कोई भी सिंगल फूड या डाइट रोकथाम नहीं कर सकती या ब्रेस्ट कैंसर का कारण नहीं बन सकती, लेकिन खानपान में बदलाव ब्रेस्ट कैंसर की वृद्धि के खतरे में अंतर ला सकते हैं. ब्रेस्ट कैंसर कई फैक्टर में योगदान से पेचीदा बीमारी बनती है. ये विभिन्न जगहों में शुरू हो सकता है, अलग-अलग तरीकों से बढ़ सकता है. लेकिन, कुछ कैंसर विशेष फूड के प्रति अच्छा रिस्पॉन्स करते हैं.
दुनिया भर की महिलाओं में कैंसर की सबसे आम किस्म ब्रेस्ट कैंसर है. सौभाग्य से आज हमारे पास इस बीमारी का इलाज मौजूद है, लेकिन अभी भी ब्रेस्ट कैंसर हमारे देश की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. ऐसा इसलिए क्योंकि 50 फीसदी महिलाएं उसके बारे में उस वक्त जानती हैं जब ये तीसरे या चौथे चरण में पहुंच जाता है. इन चरणों के पार करने के बाद इलाज मुश्किल हो जाता है. लिहाजा जरूरी है कि सभी महिलाएं समय रहते उसके लक्षण, संकेतों को पहचानें और साथ में ये भी जानें कि किस तरह के सुपर फूड्स एंटीऑक्सीडेंट्स में भरपूर होते हैं जो कैंसर सेल्स के विकास को रोक सकते हैं. ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और संकेतMore Related News