![जानिए पेडीक्योर के फायदे और घर पर करने का तरीका?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/e2e0477b86e02e3488a050a0634d6a1d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जानिए पेडीक्योर के फायदे और घर पर करने का तरीका?
ABP News
अगर पैरों की केयर न की जाए तो स्किन ड्राई होने लगती है और एड़ियां फट जाती है. ऐसे में अगर आप पार्लर नहीं जा पा रहे हैं तो घर में भी पेडीक्योर कर सकते हैं. अपनाएं ये सिंपल तरीका.
किसी भी महिला की खूबसूरती उसके पैरों से पता चलती है. अगर पैर साफ-सुथरे हैं तो समझो वो महिला सलीकेदार है. पैरों को खूबसूरत बनाने के आपको नियमित रुप से पेडीक्योर करवाते रहना चाहिए. इससे आपके पैर एकदम मुलायम और सुंदर बने रहेंगे. पेडीक्योर करवाने से फटी एड़ियों की समस्या दूर हो जाती है. इससे आपके पैरों की थकान दूर होती है और डेड स्किन साफ हो जाती है. अगर आपके नाखून काले या पीले पड़ रहे हैं तो पेडीक्योर से नाखून साफ हो जाएंगे. पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए हफ्ते या 15 दिन में एक बार पेडीक्योर जरूर करवाएं. आप चाहें तो घर में भी आसानी से पेडीक्योर कर सकते हैं. जानिए पेडीक्योर करने का तरीका और इसके फायदे.
पेडीक्योर करने के फायदे