जानिए धन सिंह रावत के बारे में, जो बन सकते हैं उत्तराखंड के नए सीएम
NDTV India
सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वे सामान्य पृष्ठभूमि से आते हैं और उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि पार्टी उन्हें चार साल तक उत्तराखंड का मुख्यमंत्री पद संभालने का सम्मान प्रदान करेंगी. संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा,मैं वाकई खुद को सम्मानित महसूस करता हूं कि पाटी ने मुझे करीब चार साल के लिए देवभूमि की सेवा करने का मौका दिया.
उत्तराखंड (Uttarakhand) के विधायक धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) को बीजेपी की ओर से राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना जा सकता है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के कुछ घंटे पहले धन सिंह प्राइवेट हेलीकॉप्टर से आज दोपहर देहरादून पहुंचे हैं. 50 र्षीय धन सिंह रावत मौजूदा उत्तराखंड सरकार में मंत्री हैं, वे पौड़ी जिले (Pauri district) की श्रीनगर विधानसभा सीट से MLA हैं. गौरतलब है कि 60 वर्षीय त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने आज अपना इस्तीफा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंपा.More Related News