
जानिए- दुनिया में कहां सबसे ज्यादा आबादी को लगा कोरोना टीका, देखिए टॉप-10 देशों की लिस्ट
ABP News
आबादी के हिसाब से कोरोना टीकाकरण के मामले में भारत काफी पीछे है. भारत में अबतक सिर्फ 22.8 फीसदी लोगों को ही पहला टीका लगा है. दोनों टीके मात्र 5.60 फीसदी आबादी को लगे हैं.
World Corona Vaccination: कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान दुनियाभर में तेजी से आगे बढ़ रहा है. दुनिया के 199 देशों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए टीकाकरण शुरू हो चुका है. यूएई ऐसा देश है जहां अबतक सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है. यहां अबतक 77 फीसदी आबादी को पहली वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इनमें से 67 फीसदी लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है. यूएई के अलावा 20 देश ऐसे हैं यहां 50 फीसदी से ज्यादा आबादी को वैक्सीन की कम से कम 1 डोज दी जा चुकी है. इनमें सिंगापुर, कनाडा, नीदरलैंड, यूके, इजराय, स्पेन, इटली, बेल्जियम, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, फ्रांस, स्विट्जरलैंड जैसे देश शामिल हैं.More Related News