जानिए दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले 10 देशों में वैक्सीनेशन में भारत किस पायदान पर है
ABP News
वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीनेशन करने के मामले में भारत अमेरिका और चीन से भी पीछे हैं. इस रिपोर्ट में पहला स्थान अमेरिका को, दूसरा स्थान चीन को और तीसरा स्थान ब्राजील को मिला है. जानिए भारत किस पायदान पर है.
देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. हालांकि अब नए मामलों की संख्या में पिछले कई दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. इस बीच देश में टीकाकरण अभियान भी जारी है. हालांकि टीकों की कमी के कारण कई राज्यों ने कई केंद्रों पर 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए फिलहाल टीकाकरण बंद कर रखा है. टीकों की कमी की वजह से सरकार की किरकिरी हो रही है. इस बीच दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले 10 देशों में वैक्सीनेशन में भारत किस पायदान पर है, इसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. जानिए रिपोर्ट में क्या है. वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीनेशन करने के मामले में भारत अमेरिका और चीन से भी पीछे हैं. इस रिपोर्ट में पहला स्थान अमेरिका को, दूसरा स्थान चीन को और तीसरा स्थान ब्राजील को मिला है. वर्तमान में चीन को छोड़ दें तो सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अमेरिका, उसके बाद भारत और फिर ब्राजील में हैं.More Related News