
जानिए, गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के बारे में गूगल पर क्या सर्च कर रहे हैं लोग, नतीजों से आप भी रह जाएंगे हैरान
NDTV India
Google Trends के सर्च रिजल्ट के अनुसार, यूजर्स को नीरज चोपड़ा को मिली इनामी राशि और उनके परिवार के सदस्यों के बारे में भी जानने की काफी उत्सुकता दिखी है. नीरज चोपड़ा मदर नेम (Neeraj Chopra mother name) और नीरज चोपड़ा रिवार्ड (Neeraj Chopra reward) भी टॉप सर्च में रहा है.
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल (Javelin Throw Gold Medal) जीतकर भारतवासियों को गौरवान्वित करने वाले नीरज चोपड़ा का नाम सबकी जुबान पर है. गूगल पर भी लोग उनके बारे में हर छोटी बड़ी बात जानने के लिए सर्च कर रहे हैं. लेकिन गूगल ट्रेंड्स (Google Trends) पर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के बारे में क्या सबसे ज्यादा खंगाला जा रहा है, ये जानकर अभी हैरान रह जाएंगे. गूगल पर गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की जाति से जुड़े सवालों की भरमार है. नीरज चोपड़ा जाट हैं या मराठा -ऐसे सवालों को गूगल पर यूजर्स सर्च कर रहे हैं. गूगल सर्च पर Neeraj Chopra caste hindi, Neeraj Chopra maratha, Neeraj Chopra Jat जैसे सवाल खूब सर्च किए जा रहे हैं.More Related News