![जानिए क्यों इस एक्ट्रेस के पिता ने उनसे कहा था- 'जाओ जाकर सबसे कह दो, हम तुम्हें पीटते हैं, डांस नहीं करने देते'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/14/461623b609ee0ef47c124e53507b1256_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जानिए क्यों इस एक्ट्रेस के पिता ने उनसे कहा था- 'जाओ जाकर सबसे कह दो, हम तुम्हें पीटते हैं, डांस नहीं करने देते'
ABP News
कम ही लोग जानते हैं कि सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) को डांस का बेहद शौक है और उन्होंने कभी रियलटी शो डांस इंडिया डांस के लिए भी ऑडिशन दिया था.
Sanya Malhotra Facts: फिल्म दंगल में आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी का किरदार निभाकर चर्चा में आईं सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) बॉलीवुड में जाना-माना नाम बन चुकी हैं. उन्होंने पटाखा (Patakha), बधाई हो (Badhai Ho), लूडो (Ludo) और पगलैट (Pagalait) जैसी फिल्मों में काम करके काफी नाम कमा लिया है. कम ही लोग जानते हैं कि सान्या को डांस का बेहद शौक है और उन्होंने कभी रियलटी शो डांस इंडिया डांस के लिए भी ऑडिशन दिया था. हालांकि इस ऑडिशन में उन्हें जज बने धर्मेश येलांदे ने रिजेक्ट कर दिया था. कई सालों बाद सान्या पिछले दिनों अपनी फिल्म का प्रमोशन करने डांस इंडिया डांस के मंच पर आई थीं तो उन्होंने ये खुलासा खुद किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में सान्या ने एक और दिलचस्प खुलासा किया. सान्या ने कहा, 'जब मैंने रियलटी शो में जाने का प्लान बनाया था तो क्या आप जानते हैं कि मैं अपने पेरेंट्स के साथ बैठी क्योंकि मैंने अपने साथ के कई दोस्तों को देखा था जो रियलटी शो का हिस्सा बन रहे थे और ऑडिशन भी दे रहे थे, ऐसा कुछ नहीं हो रहा था उनकी लाइफ में लेकिन फिर भी वो कहानियां बनाने में माहिर थे, तो मुझे याद है मैं भी अपने पेरेंट्स के साथ बैठी और सोचा कि क्या हो सकता है?' सान्या आगे बोलीं, 'मुझे याद है, पापा ने कहा था, बोल दो तुम्हें हम बहुत मारते हैं, डांस नहीं करने देते, तुम सड़क पर जाकर प्रैक्टिस करती हो. लेकिन ये आइडिया फेल हो गया क्योंकि मुझे ऐसा लग नहीं रहा था कि जा कर बोलूंगी तो मैं खुद को कंविंस कर पाऊंगी. जब खुद को जवाब नहीं दे पाऊंगी तो दूसरों को कैसे कंविंस करूंगी.'More Related News