
जानिए क्या है Paytm First Game? IPL में टीम बनाकर जीत सकते हैं लाखों
Zee News
Paytm First Game पर आप अपनी टीम बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) को शुरू हुए अब एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है. इस लीग के शुरू होते ही लोग हर साल अलग-अलग फैंटेसी क्रिकेट ऐप्लीकेशन पर खेलकर खूब सारे पैसे कमाते हैं. इन्हीं एप्लीकेशन में एक नाम Paytm First Game का भी है, जिस पर आप अपनी टीम बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं. Paytm First Game की एप्लीकेशन को आप अपने फोन में सीधा गूगल प्ले स्टोर या IOS फोन में ऐप स्टोर से डाउनलोड क सकते हैं. ध्यान रखें कि फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड ना हो. इसे आप मोबाइल या पेटीएम अकाउंट से लॉगइन कर सकते हैं. रेफरेल कोड से इसे डाउनलोड करने पर आपको 50 रुपए मिलेंगे. इसके बाद नंबर वेरिफाई करके आप अकाउंट बना सकते हैं. इसके बाद कुछ जानकारी देने के बाद आप खेलना शुरू कर सकते हैं.More Related News