जानिए कौन हैं वो साहित्यकार जिन्हें मिला इस साल का ज्ञानपीठ पुरस्कार
Zee News
भारत के सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार की हुई घोषणा,56वें और 57वें ज्ञानपीठ पुरस्कार एक साथ
नई दिल्ली: भारत में दिया जाने वाला सबसे बड़ा साहित्यिक सम्माण 56 वें और 57 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए लेखकों के नाम की घोषणा ज्ञानपीठ पुरस्कार चयन समिति ने की. 56 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए असमियां भाषा के प्रमुख कथाकार नीलमणि फूकन तथा 57 वें पुरस्कार के लिए जाने-माने कोंकणी लेखक दामोदर मौज़ो को देने का निर्णय लिया गया.
कौन हैं असमिया साहित्यकार नीलमणि फूकन
More Related News