![जानिए- किस राज्य में है कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, महाराष्ट्र नहीं है अव्वल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/ad4eec60cf69fb3a0bc8af5732285683_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जानिए- किस राज्य में है कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, महाराष्ट्र नहीं है अव्वल
ABP News
देश के अब एक और राज्य में महाराष्ट्र की तरह ही कोरोना संक्रमण फैल रहा है. जबकि महाराष्ट्र में संक्रमण नियंत्रित होता दिख रहा है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. सबसे ज्यादा कोरोना केस यहीं मिले हैं, सबसे ज्यादा मौत यहीं हुई है. लेकिन अब कोरोना संक्रमण का कहर यहां नियंत्रित होता दिख रहा है. आज भी हर दिन देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में आ रहे हैं, लेकिन जितने नए केस आ रहे हैं उससे ज्यादा मरीज ठीक हो रही हैं. इसी वजह से राज्य में एक्टिव केस की संख्या घट रही है. वहीं कर्नाटक में अब सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में बीते दिन 12,840 एक्टिव केस की संख्या घटने के बाद अब 5,48,507 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं कर्नाटक में कल 4730 एक्टिव केस बढ़ गए और कुल एक्टिव केस की संख्या 5,92,202 हो गई.More Related News