
जानिए कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ चुकीं दिशा वकानी?
ABP News
आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की शुरुआत से ही इससे जुड़ी रहीं दिशा वकानी (Disha Vakani) ने साल 2017 में यह सीरियल छोड़ दिया था.
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से प्रसारित हो रहा है. इतने सालों में इस सीरियल में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. एक और जहां इस टीवी सीरियल ने दर्शकों का ज़बरदस्त मनोरंजन किया है वहीं कई स्टार्स इस चर्चित टीवी सीरियल को छोड़ भी चुके हैं. इसी क्रम में आज हम एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) की बात करेंगे जिन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया बेन का किरदार निभाया था.
आपको बता दें कि टीवी सीरियल की शुरुआत से ही इससे जुड़ी रहीं दिशा ने साल 2017 में यह सीरियल छोड़ दिया था. साल 2017 के बाद से आज तक दिशा ने सीरियल में वापसी नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स द्वारा कई बार यह प्रयास किया गया कि दिशा सीरियल में वापसी कर लें लेकिन बात कुछ जमी नहीं.