जानिए इस साल कैसा रहेगा मानसून, कबतक पूरे देश को कवर करेगा और किसानों को फायदा होगा या नुकसान
ABP News
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 48 घंटों में मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में पहुंचेगा. अगले दो दिनों में मानसून उत्तराखंड के कुछ हिस्सों को भी कवर कर सकता है.आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस साल 1 जून से 9 जून के बीच 21% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जबकि मई में साल 1901 (107.9 मिमी) के बाद के बाद दूसरी बार सबसे ज्यादा बारिश हुई.
नई दिल्ली: देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. महाराष्ट्र में मुंबई समेत अब मानसून धीरे-धीरे मध्य भारत और उत्तर भारत में दस्तक देने लगा है. हालांकि दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में दो दिन की देरी से आया है, लेकिन इसने गति पकड़ ली है और देश के लगभग आधे हिस्से में तय समय से छह दिन पहले ही पहुंच गया है. स्काईमेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में मॉनसून ने पूरे देश को 26 जून तक कवर कर लिया था. जबकि साल 2019 में यह तारीख 19 जुलाई और साल 2018 में 29 जून थी. देश भर में सामान्य रहेगा मानसूनMore Related News