जानवरों से इंसानों में बार-बार वापसी कर रहे कोरोना के नए वैरिएंट... साइंटिस्ट नए खतरे की ओर कर रहे इशारा
AajTak
वैज्ञानिकों ने चिंता जताई है कि जानवरों में भी कोरोना वायरस मिला है, जिससे इसके नए वैरिएंट सामने आने की आशंका बढ़ गई है. एक्सपर्ट का मानना है कि जानवरों में वायरस म्यूटेट हो सकता है जो इंसानों के लिए बहुत ज्यादा संक्रामक और जानलेवा हो सकता है.
क्या जानवरों की वजह से कोरोना के नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि जानवरों की वजह से कोरोना वायरस म्यूटेट कर रहा है और वहां से इंसानों में फैल रहा है. वैज्ञानिकों ने इसको लेकर चिंता जताई है कि दुनियाभर में जानवरों के जरिए इंसानों में वायरस फैलने के मामले बढ़ रहे हैं और अगर ऐसा ही चलता है तो म्यूटेंट्स की निगरानी करना मुश्किल हो जाएगा.
सार्स कोव-2 यानी कोरोना का वायरस कहां से आया, इसे लेकर अभी कोई एकराय नहीं है. हालांकि, कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि हो सकता है कि ये वायरस चमगादड़ के जरिए इंसानों में आया हो या फिर चीन के वुहान के मार्केट में किसी और जानवर के जरिए ये आया हो.
कुछ वैज्ञानिक ऐसा भी मानते हैं कि भारत समेत दुनियाभर में कोरोना की नई लहर लेकर आने वाला ओमिक्रॉन वैरिएंट इंसानों में म्यूटेट करने की बजाय जानवरों से ही म्यूटेट करके फैला हो.
ये भी पढ़ें-- Omicron Virus Origin: क्या चूहों से आया कोरोना का ये खतरनाक वैरिएंट?
क्यों चिंता की बात है ये?
अमेरिका की पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट अमिता गुप्ता ने न्यूज एजेंसी को बताया कि कोई भी वायरस संक्रमित के शरीर में खुद को मल्टीप्लाय करता है और म्यूटेट हो सकता है. उनका कहना है कि अगर समय के साथ जानवरों में मौजूद वायरस में जीनोमिक बदलाव होते हैं तो ये ऐसा वायरस बना सकते हैं जो ज्यादा संक्रामक और घातक हो सकता है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.