
जाते जाते येदुरप्पा ने ऐसा क्या काम किया है, सूबे के कर्मचारी उनसे बहुत खुश हैं- जानिए
ABP News
कर्नाटक सरकार ने मंगाई भत्ते को जनवरी 2020 से जून 2021 की अवधि के लिए मौजूदा 11.25 प्रतिशत से संशोधित कर के 21.5 प्रतिशत कर दिया. राज्य के सरकारी कर्मचारी इस फैसले से बेहद खुश हैं.
सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. लेकिन जाते जाते उन्होंने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को नई सौगात दे दी है. सरकारी कर्मचारी भी राज्य सरकार के इस फैसले से बेहद खुश हैं. दरअसल, कर्नाटक सरकार ने सोमवार को महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किश्तें जारी करने का आदेश दिया, जिसे कोविड-19 महामारी से उत्पन्न संकट के मद्देनजर रोक कर रखा गया था. राज्य सरकार ने मंगाई भत्ते को जनवरी 2020 से जून 2021 की अवधि के लिए मौजूदा 11.25 प्रतिशत से संशोधित कर के 21.5 प्रतिशत कर दिया. एक सरकारी आदेश में कहा गया है, ‘‘सरकार को एक जनवरी, 2020 से 30 जून, 2021 की अवधि के लिए महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्तें जारी करते हुए प्रसन्नता है. इसके अनुसार, राज्य सरकार के कर्मचारियों को 2018 के संशोधित वेतनमान में देय महंगाई भत्ते की दरों को मूल वेतन के मौजूदा 11.25 प्रतिशत से एक जुलाई, 2021 से संशोधित करके 21.50 प्रतिशत किया जाएगा.’’More Related News