
जातीय जनगणना : सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आज करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात
NDTV India
बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज दस दलों की एक सर्वदलीय समिति का नेतृत्व करेंगे, जिसमें भाजपा के मंत्री जनक राम और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हैं. यह समिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जातिगत जनगणना की मांग करेगी.
जातीय जनगणना के मुद्दे पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आज मुलाकात करेंगे. दोनों ही नेता जातीय जनगणना की मांग कर चुके हैं. इस मुलाकात से ठीक पहले रविवार शाम भाजपा ने साफ किया कि वो जातिगत जनगणना के मुद्दे पर सैद्धांतिक रूप से समर्थन में हैं हालांकि इसे कराने में अनेक व्यावहारिक और तकनीकी कठिनाइयां हैं. नीतीश कुमार आज दस दलों की एक सर्वदलीय समिति का नेतृत्व करेंगे, जिसमें भाजपा के मंत्री जनक राम और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी शामिल हैं. यह समिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जातिगत जनगणना की मांग करेगी.More Related News