जातीय जनगणना पर केंद्र सरकार के स्टैंड से भड़के लालू यादव, पूछा- पिछड़ों से इतनी नफरत क्यों?
ABP News
लालू यादव ने कहा कि अगर केंद्र सरकार जनगणना फॉर्म में एक अतिरिक्त कॉलम जोड़कर देश की कुल आबादी के 60 फ़ीसदी से अधिक लोगों की जातीय गणना नहीं कर सकती तो ऐसी सरकार पर धिक्कार है.
पटना: साल 2021 में प्रस्तावित जनगणना को जाति के आधार पर कराने के मुद्दे पर विवाद जारी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा 10 सदस्यीय टीम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से इस मुद्दे पर मुलाकात के बाद विवाद और गहरा गया था. हालांकि, अब केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में ये कह दिया गया है कि वो जातीय जनगणना (Caste BAsed Census) नहीं कराएगी और ये उनका सोचा-समझा फैसला है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है.
पिछड़ों से इतनी नफरत क्यों?