
जातिसूचक टिप्पणी के आरोप में युवराज सिंह गिरफ्तार, जमानत पर छूटे
The Quint
युवराज सिंह को हरियाणा पुलिस ने एक जातिगत टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके फौरन बाद उन्हें जमानत मिल गई.
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj singh) को अनुसूचित जाति से संबंधित टिप्पणी करने के मामले में हरियाणा के हांसी पुलिस (Haryana Police) ने गिरफ्तार कर लिया, हालांकि कुछ देर बाद ही उन्हें जमानत मिल गई.दरअसल युवराज सिंह पर पिछले साल लॉकडाउन के दौरान जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप था, जिसको लेकर हरियाणा के एक वकील ने केस दर्ज करवाया था.युवराज सिंह ने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) को लेकर ये टिप्पणी की थी.ADVERTISEMENTइस मामले में युवराज सिंह ने खुद हाइकोर्ट में अनुसूचित जाति से संबंधित टिप्पणी की बात स्वीकारी थी, लेकिन उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बारे में नहीं पता था कि यह शब्द बोलना गलत है. मैंने किसी की भावना आहत करने के लिए ऐसा नहीं कहा था. पूछताछ के बाद हाईकोर्ट के आदेशों पर युवराज सिंह को औपचारिक जमानत पर छोड़ दिया गया. अब ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है.क्या है पूरा मामलायुवराज सिंह पर अनुसूचित जाति समाज के खिलाफ अपमानजनक व आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप है. जिसके चलते उनके खिलाफ दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने हांसी थाना शहर में एससी-एसटी एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मुकदमे को खारिज कराने के लिए युवराज सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर हाईकोर्ट ने युवराज को अग्रिम जमानत के आदेश दिए थे.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 17 Oct 2021, 11:23 PM IST...