
जातिगत जनगणना पर PM मोदी और CM नीतीश करेंगे मंथन, दलीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा साथ
NDTV India
बिहार में बीजेपी को छोड़कर लगभग सभी राजनीतिक दल जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं. इस बारे में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने पिछले महीने विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और पीएम से इस पर चर्चा करने के लिए सीएम को चिट्ठी लिखने का अनुरोध किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)जातिगत जनगणना (Caste Based Census) की मांग करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और बिहार के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार (23 अगस्त) को सुबह 11 बजे बातचीत करेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी सूचना दी है और प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया है. नीतीश कुमार ने लिखा है, "जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था. आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया."More Related News