जातिगत जनगणना पर बस कुछ ही देर में PM मोदी से मिलेंगे नीतीश-तेजस्वी
The Quint
Caste Census PM Modi-Nitish-Tejashwi Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातीय जनगणना को लेकर अब से कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार के साथ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी होंगे.
जातीय जनगणना (caste Census) के मुद्दे पर बातचीत के लिए आखिराकार आज पीएम मोदी से नीतीश कुमार की मुलाकात होने जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जातीय जनगणना को लेकर अब से कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार के साथ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश ने चार अगस्त को पत्र लिखकर प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने का वक्त प्रधानमंत्री से मांगा था. कौन-कौन बैठक में हो रहा शामिलबिहार के 11 नेताओं का डेलिगेशन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली आया है.राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, बीजेपी की ओर से बिहार सरकार में मंत्री जनक राम, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से मंत्री मुकेश सहनी, कांग्रेस की ओर से अजीत शर्मा, सीपीआई से सूर्यकांत पासवान, सीपीएम से अजय कुमार, सीपीआई माले से महबूब आलम और एआईएमआईएम से अख्तरुल इमान इस बैठक में शामिल होंगे.पीएम मोदी से होने वाली मुलाकात से पहले रविवार को तेजस्वी यादव ने कहा, "राज्य में जाति जनगणना के लिए बिहार विधानसभा में दो बार प्रस्ताव पारित किया गया है. जनगणना से हम ऐसे आंकड़े प्राप्त कर सकते हैं जो समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए प्रासंगिक लाभ योजनाएं तैयार करने में मदद कर सकें. जब तक बीमारी का पता नहीं चलेगा, उसका सही इलाज कैसे कर पाएंगे. जातीय जनगणना बीमारी का पता करने जैसा है. समाज में किस जाति के लोग गरीब हैं, किस जाति के लोग आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे हैं."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 23 Aug 2021, 10:59 AM IST...More Related News